लूम्ब गांव में हजारों की संख्या में बुखार से पीड़ित ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली सुध
क्षेत्र के लूम्ब गांव में चल रहे जानलेवा बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं गांव में लगभग हजारों की संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज तड़प रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं पड़ रहा लगता है स्वास्थ्य विभाग की आंखें तभी खुलेगी जब गांव में कोई बड़ी अनहोनी हो जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी से गांव में लगभग हजारों मरीज चपेट में है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी सोया हुआ है उन्होंने बताया कि हमें किसी भी प्रकार की कोई भी मदद मुहैया नहीं कराई जा रही। यहां तक की हमारे पास इलाज तक के पैसे भी नहीं है। ग्रामीणों ने आग्रह किया है की कम से कम स्वास्थ्य विभाग को गांव में कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित मरीज का इलाज तो करना चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस तरफ से बिल्कुल आंख मूंद कर बैठा हुआ है।
गांव में कोई भी परिवार ऐसा नहीं बचा हुआ है जिसमें बुखार से पीड़ित मरीज ने हो। डॉक्टर विनय कुमार ने बताया की मौसम में अचानक बदलाव से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं मच्छर से संबंधित अधिकांश बीमारी से लोग ग्रसित है इसके बचाव के लिए अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिए बाहर के खान-पान से बिल्कुल फरेज करना चाहिए गरम भोजन करना चाहिए मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग एवं मच्छर रोधी दवा का इस्तेमाल करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को गांव में साफ सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव भी करना चाहिए।