देश-विदेश
Trending

रोज 2 लीटर एनर्जी ड्रिंक पीता था, 36 साल का हुआ तो किडनी में भारी मात्रा में पथरी मिली

इंग्लैंड के रहने वाले एक फौजी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस एनर्जी ड्रिंक को उसने किशोरावस्था में पिया था, उसके कारण एक दिन उसकी जान पर बन आएगी. दो साल तक एंडी हामंड नामक फौजी ने एनर्जी ड्रिंक का सेवन जमकर किया था. तब वह किशोर था और रोज 2 लीटर एनर्जी ड्रिंक पीता था. फिर जब वह 36 साल का हुआ तो अचानक से एक दिन उसे चक्कर आया और वो गिर गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच हुई तो पता चला एंडी की किडनी में भारी मात्रा में पथरी थी. वो भी एनर्जी ड्रिंक के कारण. एंडी काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहा. फिर जब वो थोड़ा ठीक हुआ तो उसने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. बताया कि एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन करने से उसे अब ये सब भुगतना पड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी ने बताया कि वो काउंटी डरहम के हार्टलेपूल का रहने वाला है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसे बस ऐसा लग रहा था जैसे वो मौत के बिल्कुल करीब है और कुछ ही घंटों में उसकी मृत्यु हो जाएगी. हालांकि, किसी तरह उसकी जान बच गई. एंडी ने बताया कि जब वो किशोरावस्था में था तो उसने पहली बार एक नामी ब्रांड की एनर्जी ड्रिंक पी. उसे पीने का चस्का उसे ऐसा लगा कि वो रोज-रोज उसे पीने लगा. उसे उस एनर्जी ड्रिंक का स्वाद इतना पसंद आया कि पहले वो दिन में 500 मिलीलीटर एनर्जी पीने लगा. फिर आगे चलकर इसकी मात्रा 2 लीटर तक जा पहुंची. यानि एक ही दिन में वो 2 लीटर एनर्जी ड्रिंक पीने लगा.

हालांकि, बाद में जब वो सेना में भर्ती हुआ तो धीरे-धीरे करके उसकी यह आदत खत्म हो गई. लेकिन वो नहीं जानता था कि जिस एनर्जी ड्रिंक को उसने किशोरावस्था में पिया है, वो आगे जाकर अपना असली रंग दिखाएगी. एंडी जब 34 साल का हुआ तो दिसंबर 23 में उसने नोटिस किया कि उसे पेशाब करने में दिक्कत आ रही है. जब भी वो पेशाब करता है तो उसे खून निकलता है. एंडी ने पहले इसे हल्के में लिया. लेकिन क्रिसमस के दिन यानि 25 दिसंबर 2023 को घर में वह अचानक से चक्कर खाकर गिर पड़ा. उसे हार्टलेपूल के एक अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसका इलाज शुरू हुआ. पता चला कि उसकी किडनी में चार मिलीलीटर से ज्यादा स्टोन (पथरी) है. साथ ही पेशाब की नली में भी इन्फेक्शन है. इसी वजह से उसे पेशाब करने के दौरान खून आ रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे बताया कि एनर्जी ड्रिंक के ज्यादा सेवन के कारण यह पथरी बनी है. उन्होंने कहा कि एनर्जी ड्रिंक्स में बहुत अधिक मात्रा में कैफीन, फॉस्फोरस और शूगर होती है. मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि इससे गुर्दे में पथरी बनती है. हालांकि अभी भी एंडी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. एक इंटरव्यू में एंडी ने बताया कि वो क्रिसमस वाले दिन को बिल्कुल भी नहीं भूल सकता. उसे लग रहा था जैसे मौत के वो बिल्कुल पास है. इलाज जब होना शुरू हुआ तो लगा कि जैसे कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो जाएगी. डॉक्टरों ने हालांकि उसे बचा लिया. लेकिन अभी भी उसका इलाज चल रहा है और उसे ठीक होने में 6 महीनों का समय और लगेगा. अब मैं सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पी रहा हूं और खाने में वही सब ले रहा हूं जिससे मेरी सेहत ठीक रहे.

एक्सपर्ट्स की मानें तो एनर्जी ड्रिंक पीना एक फैशन से बन गया है. पिछले कुछ सालों में इसने काफी पॉपुलैरिटी गेन की है. यह सच है कि इसे पीने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. लेकिन इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आमतौर पर 12-17 आयु वर्ग के 31% बच्चे नियमित रूप से एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं. हालांकि, 2011 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की ओर से पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों या किशोरों को एनर्जी ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए. तर्क यह है कि एनर्जी ड्रिंक में पाया जाने वाला कैफीन बच्चों और टीनएजर को इसके प्रति एडिक्ट बना सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, टीनएजर रोजाना 100 मिलीग्राम से ज्यादा कैफीन का सेवन नहीं कर सकते और बच्चे हर दिन अपने शरीर के वजन के प्रति पाउंड 1.14 मिलीग्राम से कम कैफीन का सेवन कर सकते हैं. एनर्जी ड्रिंक का उद्देश्य आपका फोकस और एकाग्रता बढ़ाना है, लेकिन ये कैफीन और चीनी से भरपूर हैं. इसलिए इनका ज्यादा सेवन करने पर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. एक्सपर्ट की सलाह है कि एनर्जी ड्रिंक का सेवन सीमित करें और फोकस व एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार खाने और पर्याप्त नींद लेने की कोशिश करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?