रेलवे पेंशनर्स की मासिक बैठक में ‘मेरे सर्विस संस्मरण‘ पुस्तक का किया विमोचन
भारत पेंशनर्स समाज का 68 वां वार्षिक अधिवेशन 18 नवम्बर को नई दिल्ली में होगा आयोजितः आर.सी. शर्मा
सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज के संस्था कार्यालय पर आयोजित मासिक मिलन बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक आर.सी. शर्मा ने बताया कि भारत पेंशनर्स समाज का 68 वां वार्षिक अधिवेशन 18 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश भर से काफी संख्या में पेंशनर्स प्रतिनिधि सम्मिलित होकर पेंशनर्स की समस्याओं एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने महामंत्री एन.एस. चैहान द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेरे सर्विस संस्मरण‘ की प्रस्तावना प्रस्तुत कर सराहना की तथा पुस्तक लेखन की उपयोगिता पर विचार प्रकट किये।
समाजसेवी सुश्री अनुपम महाजन द्वारा पुस्तक विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि पुस्तक लेखन एक अत्यंत ही बुद्धिमतापूर्ण, कलात्मक एवं रचनात्मक कार्य है। आज के तकनीकी युग में भी जब बहुत कुछ नेट पर उपलब्ध है,पुस्तकों का अपना एक अलग ही महत्व है। अपने जीवन के विशेषकर सर्विस संस्मरण लिखना बहुत ही उपयोगी है, जिससे भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है। महामंत्री एन.एस. चैहान ने स्वलिखित पुस्तक का विवरण प्रस्तुत किया तथा कहा कि पुस्तक लेखन उनकी विशेष अभिरुचि है। इससे पूर्व भी वे छः पुस्तके प्रकाशित करा चुके है,यह सातवीं पुस्तक है। अध्यक्ष आर.के. धींगड़ा ने कहा कि एन.एस. चैहान द्वारा निरंतर पुस्तक लेखन एक अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है, वह संस्था की वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन कार्य भी बहुत ही उत्तरदायित्वता से निर्वहन करते हैं। इस अवसर पर जेपी शर्मा, हरीश कुमार, महेंद्र कुमार, पीके अग्रवाल, अरविंद शर्मा, मूलचंद रांगड़ा, देवेंद्र कुमार, जेएन शर्मा, अमरनाथ त्यागी, अजीत सिंह राणा, वीके शर्मा, वीके त्यागी, मनजीत सिंह काला, इंद्रजीत कुमार,अजय शर्मा, इकबाल अजीम, स्वतंत्र भारद्वाज, विजय तलवार, वेद प्रकाश, हरीश चावला, राजेंद्र कुमार, ऊषा शर्मा,सुनीता आदि उपस्थित रहे।