Haryana
: रेप केस में क्लिन चीट मिलने के बाद इस नेता ने रोड शो निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव
लेकिन बीच में रेप केस में उनका नाम सामने आया। हालांकि अब एसआईटी (SIT) ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
हरियाणा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर सकते है। हालांकि उन्होंने नामांकन से पहले रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं जेजेपी से इस्तीफा देने के बाद रामनिवास सुरजाखेड़ा के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की खबर भी सामने आई थी। लेकिन बीच में रेप केस में उनका नाम सामने आया। हालांकि अब एसआईटी (SIT) ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद अब वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब रायशुमारी के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी बुलाई है।
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने रेप केस में क्लीन चिट मिलने के बाद कहा कि उन्हें राजनीतिक लोगों ने झूठे मामले में फंसाने की साजिश की है। षड्यंत्र रचने वालों का पूरा गैंग है, 2 से 4 दिन में प्रशासन इसका खुलासा करेगा। नरवाना की जनता के आशीर्वाद से कानून से मुझे न्याय मिला है और मैं आपके बीच क्लीन चिट लेकर आया। अब आप लोगों को सोचना है और उन लोगों को 5 अक्टूबर को जवाब देना है।
दुष्कर्म मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद अब रामनिवास सुरजाखेड़ा का बीजेपी में जाने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं अब वह जल्द ही बीजेपी नेताओं से इसको लेकर मीटिंग भी कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है।