सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था रेनबो स्कूल में ’कलर्स ऑफ लिगेसी’ के तत्वावधान में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुपरनोवा इंटर स्कूल में प्रश्नोत्तरी के भव्य उद्घाटन के साथ-साथ पचास गौरवशाली वर्षों का जश्न धूमधाम से मनाया गया।
स्थानीय दिल्ली रोड़ स्थित रेनबो स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीसी के महाप्रबन्धक हर्षित देसाई व विशिष्ट अतिथि राहुल लखनपाल, सुश्री रीता सिंह, स्कूल की डायरेक्टर नरगिस मलिक, प्रधानाचार्य अमित मलिक एवं प्रधानाचार्य धर्मेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महानगर के 23 विद्यालयों ने प्रतिभाग लिया। दिल्ली के गतिशील प्रश्नोत्तरी विद्वान आदित्य नाथ के नेतृत्व में कार्यक्रम ने दर्शकों व प्रतियोगियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सरस्वती विहार को प्रथम, पाईनवुड को दूसरा तथा आशा मॉर्डन सिविल लाईंस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण पर स्कूल का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता मलिक ने किया गया। रेनबो स्कूल की डायरेक्टर नरगिस मलिक व प्रधानाचार्य ने स्कूल को इतनी ऊँचाईयों तक पहुंचाने के लिए लगन के साथ पूरी मेहनत की है। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र रावत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।