बागपत
Trending

राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव ने किया उदघाटन ,खेलों एवम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित जिला प्रशासन

बागपत। जिले में खेलों एवम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने तथा उनमें खेल भावना का संचार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बागपत श्री राजकमल यादव जी के निर्देशन में युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए जिलाधिकारी बागपत ने युवाओं के साथ वॉलीबॉल खेलकर उनको प्रोत्साहित किया एवम जीवन में भी खेल भावना के साथ ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें धामा क्लब खेकड़ा ने परशुराम क्लब खेड़की को फाइनल मुकाबले में पराजित कर खिताब अपने नाम किया तथा खेड़की की टीम को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा । प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के अपने खेल कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नशे से दूर रहने और अपनी दिनचर्या में खेलों को नियमित स्थान देने का प्रण किया । प्रतियोगिता की विजेता एवम उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया । जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया की इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस की विषयवस्तु को समाज में एकता लाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स फार यूनिटी रखा गया है । जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के साथ साथ ग्राम फतेहपुर चक, बेगमाबाद गढ़ी, शाहपुर बडोली, बुढ़ेरा, कय्यामपुर, पिलाना, गौरीपुर निवाड़ा में भी कबड्डी, रेस, खो खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर इस खेल दिवस को विशेष बनाने का प्रयास किया गया । आज की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में अमन कुमार, नीतीश भारद्वाज, सुषमा त्यागी, देवांश, साहिल, गगन, आदेश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?