राज्य
Trending
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी लौह पुरुष की जयंती
देश की चुनौतियों से पार पाने में सरदार पटेल ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिकाः डीएम
शामली। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस में रुप में मनायी गयी। इस मौके पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम रविन्द्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम रविन्द्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने का उद्देश्य यह है कि हम उस चीज को समझे कि जब हमारा देश आजाद हो रहा था जब कितनी बड़ी चुनौती देश के सामने थी। इस चुनौती को पार पाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीएम ने बताया कि जब हमारा देश आजाद हो रहा था तो देश की विविधताओं को लेकर जब कुछ लोगों के मन में आशंकाएं थीं उन सभी आशंकाओं को गलत साबित करते हुए हमारा देश ने एक विकास के पथ पर यात्रा की और आगे भी करने वाला है जो पूरी दुनिया के लिए अनुसरणीय हैं। इस मौके पर डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ग्रहण करायी। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। इसके अलावा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस में रुप में मनाते हुए सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पाजलि अर्पित कर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।