मेरठ
Trending

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति प्रतियोगिता में 195 बच्चे हुए पास

बुलंदशहर। (दीपक पंडित ) सिकंदराबाद क्षेत्र के संविलियन विद्यालय निजामपुर में 3 विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना परीक्षा में इस वर्ष चंचल ने 9 रैंक और नंबर 121 , आर्यन ने 26रैंक और नंबर 104 और कनिष्का भाटी ने 34 रैंक और नंबर 96 प्राप्त किए है l विद्यालय के समस्त अध्यापक तीनों बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं । तीनों छात्रों के साथ हर कदम पर एक अभिभावक की तरह रहने वाली दो अध्यापिकाएं शिल्पी गोयल एवं सुरभि कुमारी भी तीनों बच्चों के साथ मौजूद रही l

अध्यापिका शिल्पी गोयल ने बताया की जिले में मिशन शिक्षण संवाद ग्रुप टीचर्स द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी एडमिन शिल्पी गोयल है। बच्चो के लिए पढ़ाई से प्रतियोगिता ग्रुप बनाया गया है जिसमे पढाई से संबंधित पाठ्यक्रम आता है जिससे छात्रो को पढ़ने में आसानी होती हैl स्कूल से लगातार दो सालो से 2021 – 22 में दो बच्चों ने , 2022- 23 में एक छात्रा ने ये परीक्षा पास की है अब तीसरे साल में भी तीन बच्चों ने परीक्षा पास की। बुलंदशहर में कुल मिलाकर 195 छात्रों ने इस परीक्षा को सफलता पूर्वक पास किया हैl आप को बता दे की नेशनल मीन्स कम मेरिट क्या है ? ये राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप स्कीम की परीक्षा है जो की सन 2008 में शुरू की गई थी l इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया गया थाl

इस योजना का उद्देश आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में उनके ड्राप आउट को प्रेरित करने और उनके मध्यम स्तर पर अध्ययन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति प्रदान करना है l इस स्कीम में चयनित छात्रों को प्रति माह 1000 रूपए छात्रवृति 4 साल तक प्रदान की जाती है l जिससे मेधावी छात्रों को पड़ने में कोई परेशानी ना हो l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?