राशन डीलर द्वारा गरीबों को वितरण किये गये खाद्यान्न में निकले कीड़े और मिट्टी
ग्रामीणों ने शिकायत करने पर राशन डीलर द्वारा दबंगई दिखाने के भी लगाये आरोप
नकुड़/सहारनपुर। ब्लाॅक नकुड़ के निकटवर्ती ग्राम रानीपुर में सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन डीलर द्वारा आज ग्रामवासियों को सीमेंट, बजरी और रेत की मिलावट का सरकारी खाद्यान्न वितरित किया गया, जिसमें कीड़े भी चल रहे है। राशन डीलर द्वारा राशन कार्डधारकों को कीड़ों वाला राशन वितरित करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद राशन डीलर दबंगई दिखाता है। बजरी व मिट्टी के मिलावटी राशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
ग्रामीणों द्वारा राशन डिपो स्वामी की शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों की ढीलाई राशन डीलर की दबंगई को और बढ़ा रही है,जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अब देखना है कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर उच्चाधिकारी संज्ञान लेकर राशन डीलर के विरूद्ध क्या कार्यवाही करते हैं। बता दें कि राशन डीलर द्वारा गरीब लोगों को कम राशन देने के साथ ही मिलावटी राशन अक्सर देने की शिकायतें ग्रामीण उच्च अधिकारियों से करते रहते हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा राशन डीलर पर सख्त कार्यवाही न करने के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं। अगर उच्चाधिकारी ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत राशन डीलर पर कार्यवाही करेंगे तो आईन्दा घटतौली, कम राशन देने या खराब खाद्यान्न देने का एक भी मामला सामने नहीं आयेगा।