राशन डीलर की दबंगई,महिला को राशन न देने व अभद्रता करने का आरोप
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दहीरपुर रज्जाकपुर परगना डासना तहसील धौलाना का बताया जा रहा है
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दहीरपुर रज्जाकपुर परगना डासना तहसील धौलाना का बताया जा रहा है मामला,जी हां आपको बता दें की गांव में राशन डीलर ने दबंगई दिखाते हुए महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए राशन देने से मना कर दिया और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया,पीड़ित महिला का आरोप है की राशन डीलर जिसका नाम कलवा उर्फ प्रमोद की पत्नी मोनिका बंसल के नाम राशन बांटने का लाइसेंस है परंतु मिली जानकारी के अनुसार कि यह महिला राशन ना बाट कर अपने परिवार के सदस्य से जिसका नाम रवि ऊर्फ रविंदर पुत्र राजेंद्र है उससे राशन बटवाती है जिसके चलते कुछ गांव वासियों द्वारा बताया गया कि यह राशन डीलर गरीब लाचारौ का उत्पीड़न करता है और दबंगई दिखाते हुए यूनिट दर यूनिट राशन कम बांटता है पीड़ित महिला का कहना है कि यह राशन डीलर अन्य हथियारों के बल पर लोगों को डराता है और धमकाता है और बोलता है यदि किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा आए दिन यह राशन डीलर किसी ना किसी से झगड़ा करता है और राशन देने को मना कर देता है शिकायत करने के बाद भी राशन डीलर के हौसले बुलंद हैं राशन डीलर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है अतः दबँग राशन डीलर का कहना है कि मेरी आला अधिकारियों द्वारा बहुत बड़ी पहचान है नेताओं मंत्रियों का मेरे सर पर हाथ है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जाओ जहां जा सकते हो और जो करना है वो कर लेना जिसको शिकायत करनी है कर लो और उसके बाद नतीजा भी सोच लेना कि क्या होगा ऐसे रवैया से गांव वाले गरीब लोग राशन डीलर से बहुत परेशान है राशन ना देना हर यूनिट में कम देना विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट करना यह उसका पैसा है शिकायत करने पर डराना धमकाना और जान से मारने की धमकी देने यह उसके लिये आम बात है पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है जिसके बाद आला अधिकारी ऐसे राशन डीलर पर कब तक करते है कार्यवाही प्रशासन से ऐसे व्यक्ति की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की अपेक्षा।