रामराज पुलिस की मुठभेड़ मे इनामी बदमाश घायल
। रामराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकाैला गंगनहर पटरी पर पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है।
जानसठ। रामराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकाैला गंगनहर पटरी पर पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है।
जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकाला घायल बदमाश पर ₹25 हजार रूपये का इनाम था।
रामराज पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम टिकाैला गंगनहर पुल पर देर रात्रि पुलिस चेकिंग कर रही थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी की ओर जा रहे हैं।तभी पुलिस मौके पर पहुंची तभी पुलिस को दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। तो बदमाश भागने लगे और अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायर कर दी तो जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायर कर दी। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी जिस कारण बदमाश घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सुमित पुत्र राज किरण निवासी जाटान खानपुर,जिला शामली बताया पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि घायल बदमाश बहुत शतिर है तथा उस पर दो दर्जन से अधिक लूट व चैन स्मेचिंग बस्ती,आजमगढ़, गोरखपुर,बागपत आदि आधा दर्जन जिलों में मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश आजमगढ़ जिले से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा है। तथा उस पर ₹25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया है। बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जंगल में कई घंटे इधर-उधर छानबीन की पुलिस ने घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भेज दिया है।