रामबन में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर Rajnath Singh ने साधा निशाना, PoK के लोगों से कही ये बात
रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में वोट मांगे।
रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में वोट मांगे। रामबन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासियों से भारत आने और यहां का हिस्सा बनने को कह दिया। इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक भाजपा है, तब तक अनुच्छेद 370 को बहाल करना असंभव है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘दस साल के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहाँ होने वाले चुनाव पर पूरे भारत की और पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जम्मू कश्मीर में लोगों को उनके अधिकारों लंबे समय तक वंचित कर रखा गया था। इस बार के विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवार को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिल गया है।’
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में आये बदलावों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘कश्मीर घाटी में जो बदलाव हम देख रहे हैं, आज पूरी दुनिया उसे देख रही है। पिछले साल जब भारत में जी-20 का आयोजन हुआ तो श्रीनगर में भी उसकी एक बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई।’ उन्होंने कहा, ‘जो जम्मू-कश्मीर पहले टेररिज्म स्पॉट के तौर पर पूरे देश में जाना जाता था आज वह टूरिज्म का हॉटस्पॉट बन चुका है। साढ़े तीन दशक के बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया निकला है। पहले जम्मू से श्रीनगर जाने में लंबा वक्त लगता था। लेकिन अब जम्मू से श्रीनगर तक साढ़े चार घंटे में पहुंचा जा सकता है।’
नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा, ‘मैंने सुना कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला साहब ने कहा कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी, क्या उसे सार्वजनिक रूप से माला पहनाई जानी चाहिए थी? यहां भी सरकार बनाइए, यहां का विकास देखकर, पीओके के लोग कहेंगे कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते, हम भारत के साथ जाना चाहते हैं।’ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है। उन्होंने कहा, ‘मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए।’
एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया था। इसका जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में हर उज्ज्वला योजना लाभार्थी को साल में दो सिलेंडर मुफ़्त दिया जाएगा। दूरदराज के इलाक़ों में हायर सेकेंडरी क्लासेज़ में पढ़ने वाले बच्चों को टेबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा।’
सिंह ने कहा, ‘हमने संकल्प किया है कि जम्मू और श्रीनगर दोनों ही शहरों को मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी दी जाएगी। तवी नदी पर एक बढ़िया रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। रामबन और बनिहाल के कुछ इलाक़ों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह विकसित किया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा का संकल्प है कि हम कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और उनके पुनर्वास में तेज़ी लायेंगे। इसी तरह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, POK के शरणार्थियों और वाल्मीकि और गोरखा समाज के लोगों के पुनर्वास में भी तेज़ी लायेंगे।’ बता दें कि रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेकां के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है। पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।