रामपुर में आजम खान का विवादित बयान, कहा मैंने ऐसे किया होता तो मां के पेट से निकलने से पहले बच्चा पूछता..
आजम खान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है उन्होने कहा कि हमारे साथ जो हो रहा है, अगर मैंने चार सरकारों में ऐसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से निकलने से पहले पूछता बाहर निकलना भी है या नहीं ।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से आजम खान ने विवादित बयान दिया है। रामपुर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव हो रहा है, समाजवादी पार्टी की तरफ से असीम रजा पार्टी के उम्मीदवार है, उनका प्रचार करते हुए आज़म खान एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होने जो कुछ कहा उस पर सियासी संग्राम छिड़ना तय है। आजम खान ने कहा कि हमारे साथ जो हो रहा है, ऐसा अगर मैंने चार सरकारों में ऐसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से निकलने से पहले पूछता बाहर निकलना भी है या नहीं।
योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए आजम ने कहा कि कि मुझसे गलती हुई हैं, मैं मुजरिम हूं, मैंने दिल का सौदा किया है, जो भी प्यार से मिला उसका हो लिया। विवाद और आजम खान एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। हेट स्पीच के मामले में ही उन्हें 3 साल की सजा हुई थी। और फिर उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी। बावजूद इसके आजम खान का विवादित बयानों से मोह खत्म नहीं हो रहा है।
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए आजम खान ने कहा था कि मेरी चुनाव आयोग से विनती है कि बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दें। क्योंकि रामपुर में चुनाव हो ही नहीं रहा है। दरअसल आजम खान रामपुर उपचुनाव के प्रचार में अखिलेश के आने में देरी को लेकर खफा हैं। रामपुर उपचुनाव में सपा की ओर से असीम रजा प्रत्याशी हैं, जो आजम खान के बेहद करीबियों में एक हैं। तो वहीं बीजेपी की तरफ से आकाश सक्सेना चुनाव रण में कूदे हैं। ऐसे में रामपुर उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है।