मऊ:- चिरैयाकोटनगर के युसुफाबाद मुहल्ला परिक्षेत्र में जर्जर तारों के सहारे जारी विद्युत सप्लाई को बन्द कर दिया गया है,जिससे रोजेदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उक्त क्षेत्र में लगे विद्युत तार काफी कमजोर व नीचे हो गए थे जिससे दुर्घटना सम्भावित थी, संज्ञान लेकर विभाग ने तार को बदलवाने के बजाय बिजली सप्लाई ही रोक दी है। जिससे सैकड़ो अल्पसंख्यक परिवार प्रभावित हैं। चूँकि इस समय रमज़ान चल रहा है इसलिए लोगों को काफी दिक्कत हो रही है खास कर पीने के पानी को।इस सम्बन्ध में मुहल्ला युसुफाबाद के नौशाद,मुहम्मद शमशेर, मुहम्मद नूरैन मुहम्मद हनीफ, शहबाज, इरशाद, आमिर,योगेश, नन्हक, लल्लन,रमेश वर्मा,खरभान, दिल मुहम्मद, नशीम, जहीर, शब्बीर,रेहान आदि ने बताया कि कई वर्षों से बिजली का तार ऐसे ही स्थिति में लटकता हुआ है जिसपर अनवरत बिजली सप्लाई हो रही थी। कई लोगों को करेण्ट का झटका भी लग चुका था जिसे बदलना चाहिए किन्तु विभागने मनमानी करते हुए उक्त जर्जर तार को बदलना मुनासिब न समझा बल्कि बिजली सप्लाई ही रोक दिया जो गलत है। उक्त से सम्बंधित बात बजरिये फोन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर
दी गई है।