राज्य
Trending

रंजिश के चलते पति, ससुर व पांच अन्य लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

खेत में गौवंश कटान के मामले में आरोपितों के परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

शामली। ऐरटी व कंडेला के बीच स्थित खेत में गौवंश कटान के मामले में सात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज होने के प्रकरण में आरोपितों के परिजनों ने मन्ना माजरा के पूर्व प्रधान पर रंजिश के चलते मुकदमा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कैराना क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा की प्रधान साईस्ता चौधरी ने शनिवार को दर्जनों परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के पूर्व प्रधान सरवेज द्वारा उसके पति फुरकान, ससुर आलमदीन सहित पांच लोगों के खिलाफ खेत में गौकटान करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उसका पति फुरकान दिल्ली के कनाट प्लेस में एक समूह में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसका पति लैपटाप पर सारे काम करता है जिसका लैपटाप में रिकार्ड भी मौजूद है। उसके पति, ससुर व पांच अन्य लोगों को एक साजिश के तहत पूर्व प्रधान सरवेज द्वारा फंसाया गया है। नामजद कराए गए लोगों में कुछ व्यक्ति घटना के समय गांव में मौजूद ही नहीं थे और जो अपने घर में मौजूद थे, वे सीसीटीवी फुटेज में है जबकि सरवेज द्वारा बताया गया कि उसने सभी नामजद लोगों को गाय को खेतों की ओर ले जाते देखा है। साईस्ता चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान सरवेज के खिलाफ थाना कैराना सहित कई अन्य थानों में मुकदमें दर्ज है जिसके खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई भी हो चुकी है।
सरवेज ने उसके खिलाफ प्रधानी का चुनाव लडा था जिसमें वह हार गया था, इसी रंजिश के चलते वह उसके परिवार से रंजिश रखता है। साईस्ता चौधरी ने एसएसपी से पति, ससुर व अन्य लोगों की  किसी भी निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराकर दोषमुक्त कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?