यूपी में अगले 4 दिन तक होगी बारिश; राजधानी समेत इन जिलों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग मौसम दिख रहा है। कई इलाकों में बारिश और कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कल बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई और तेज हवाएं चली। वहीं, कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ी और पछुआ हवा की वजह से लू जैसी स्थिति बनी है। यहां पर 45 डिग्री के पार पारा चला गया। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है और आने वाले चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

जानकारी के मुताबिक, बहराइच, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर जैसे तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। इस वजह से इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ी। लगातार दूसरे दिन बांदा और झांसी का दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन जिलों में लू जैसी परिस्थितियां बनी रहीं। हालांकि अभी मौसम विभाग ने इन इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और आने वाले चार दिनों तक बारिश होगी। विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में बारिश होगी। कई इलाकों में वज्रपात भी अलर्ट जारी किया है।