uttar pradesh
यूपी पुलिस के दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही साबित होने पर दरोगा को सस्पेंड किया गया है।
यूपी पुलिस के एक दरोगा का 5000 रुपये रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही साबित होने पर दरोगा को सस्पेंड किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी शुरू हो गई है।
रविवार सुबह से धौराटांडा चौकी प्रभारी संजीव यादव व कुछ अन्य लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संजीव यादव काले रंग की कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे दिख रहे हैं। एक व्यक्ति कार में बैठे चौकी प्रभारी को पांच पांच सौ ने रुपये दे देता है। दोनों व्यक्ति फिर दरोगा से बातचीत करते हैं। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो को अब एक्स पर अपलोड कर वायरल कर दिया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने वायरल वीडियो की जांच सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी को दे दी। उनसे शाम तक रिपोर्ट मांगी। घूसखोरी की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि जून में किसी ने अब्दुल खालिद नाम के व्यक्ति की फर्जी शिकायत कर दी थी। इस मामले में चौकी प्रभारी ने उसे हड़काया था। तब खालिद ने एक प्रधान से दरोगा को पांच हजार रुपये देकर मामला निपटवा दिया था। इसी दौरान वीडियो बना लिया गया था। जिसमें चौकी के एक सिपाही की भी भूमिका थी।