मुजफ्फरनगर
Trending

युवा पीढी को शिक्षित कर आगे बढाये कश्यप समाजः मनीष चौधरी

समाजसेवी मनीष चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा कश्यप समाज को नदी रोड पर महर्षि कालू बाबा की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया तथा कहा कि महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापित कराने एवं सौंदर्यीकरण कराने पर जो भी खर्च आयेगा, उसे समाजसेवी टीम एवं कश्यप समाज खुद वहन करेगा

मुजफ्फरनगर। नदी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप खजानी देवी कश्यप धर्मशाला में आज महर्षि कालूबाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कश्यप समाज की ओर से हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा कश्यप समाज को नदी रोड पर महर्षि कालू बाबा की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया तथा कहा कि महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापित कराने एवं सौंदर्यीकरण कराने पर जो भी खर्च आयेगा, उसे समाजसेवी टीम एवं कश्यप समाज खुद वहन करेगा। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज एवं उनसे जुडी अन्य 17 जातियों को एक मंच पर आना चाहिए, जिससे समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज युवा पीढी को शिक्षित कर उसे आगे बढाये, तभी समाज की उन्नति सम्भव हैं। उन्होंने कहा कि जिस समाज के युवा शिक्षित होते हैं, वही समाज आगे बढता है। उन्होंने कश्यप समाज को सलाह दी कि वे राजनीति में बढ चढकर हिस्सा लें, क्योंकि जिस समाज के लोग राजनीति में अधिक सक्रिय होते हैं, वह समाज जल्द ही उन्नति की ओर अग्रसर होता है। इस अवसर पर समाजसेवी टीम से श्रीराम भक्त एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, पं. ब्रज बिहारी अत्री, नवीन कश्यप, निषाद पार्टी के जयभगवान कश्यप, नरेश कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, मोन्टी कश्यप, मानव, सन्नी, राहुल, शुभम, लक्ष्य कश्यप, निशांत, बबलू, कल्लू एवं सोने आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?