याद ए रफी कार्यक्रम में सम्मानित किये गये आसिफ अनवर
महान गायक मौ रफी की याद में सुप्रीम म्यूजिकल द्वारा याद ए रफी के नाम से गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन एरा गार्डन कॉलोनी में मौ शाहिद रफी के निवास पर आयोजित किया गया।
बागपत। महान गायक मौ रफी की याद में सुप्रीम म्यूजिकल द्वारा याद ए रफी के नाम से गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन एरा गार्डन कॉलोनी में मौ शाहिद रफी के निवास पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री व अध्यक्ष सहकारी उपभोक्ता संघ संजीव गोयल, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष माधव नगर हरिओम अग्रवाल व एडवोकेट अजय दीवान रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद राजकुमार मांगलिक व पार्षद दीपक वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर वाजिद मेरठी ने किया। कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद शाहिद व कार्यक्रम संयोजक महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा डाक्टर आबिद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे महान गायक मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमे गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वॉइस ऑफ रफी के नाम से जिन्हें जाना जाता है मौ शाहिद ने रफी के एक से बढ़कर एक नगमे गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में दिल्ली से आए हुए कलाकारों ने भी रफी साहब के एक से बढ़कर एक नगमे सुनाए। मौ रफी के नगमे गाने वालों में मुख्य रुप से मोहम्मद शाहिद,आशु साबरी,साक्षी कुमारी,मोहम्मद तालिब, साजिद खान,शहजाद उस्मान, रईस अहमद, आदि ने एक से बढ़कर एक नगमे गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम में अतिथियों में विशिष्ट अतिथि आसिफ अनवर वारसी संपादक वारसी न्यूज़ टुडे समाचार पत्र, नसीम अहमद खान, सरताज आलम गाज़ी, अफताब अहमद, नरेंद्र सचदेवा, माधव पुरम चौकी इंचार्ज अभय यादव, छावनी पार्षद अनन्त जैन, रईस अहमद, शकील सैफी आदि लोग उपस्थित रहे।