मेरठ
Trending

मोहन खोली वाले सुनिए म्हारी भी पुकार

खोली धाम से 26 नवंबर से छह दिवसीय अखंड ज्योति यात्रा का होगा शुभारंभ

मवाना। बाबा मोहनराम की छोटी दोज के मद्देनजर गडीना धाम से जुड़े हजारों श्रद्धालुओं ने दोज का व्रत खोला और धाम पर बने मंदिर की परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर गडीना धाम पर बाबा मोहनराम का भव्य जागरण आयोजित किया गया। जागरण में पहुंचे भक्तों के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा और कलाकारों ने बाबा मोहनराम के मनमोहक भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। सुप्रसिद्ध गायक और गायिकाओ ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध करते हुए तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मोहनराम गडीना धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण शुभारंभ करने से पहले गडीना धाम के महंत गुरु मंजित सिंह ने हजारों श्रद्धालुओं ने कलियुग अवतारी बाबा मोहनराम दरबार में ज्योति प्रचण्ड कर बाबा की आरती की।

जागरण मंडली से जुड़े रागिनी के सुपर डुपर गायक सुंदर बैंसला एवं दिल्ली से चलकर आई सुप्रसिद्ध गायिका दीपा ने अपने सुरीली आवाज से बाबा के भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर माहौल भक्तिमय बना दिया। दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था अलग ही देखने को मिली और गायकों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

करीब ढाई बजे धाम के महंत गुरु मंजित सिंह पर बाबा मोहनराम की मेहर होने पर पूरा धाम जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान महंत मंजित सिंह भगतजी ने सुहागिनों की पुत्र प्राप्ति को लेकर श्रद्धालुओं की गोद भराई की। मोहन बाबा के भक्त महंत मंजित सिंह भगतजी द्वारा दिए गए वचन के अनुरूप मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने पगड़ी एवं मिठाई खिलाकर गुरु को मनाया। गडीना धाम के महंत गुरु मंजित सिंह भगतजी ने बाबा मोहनराम काली खोली में बाबा की चमत्कारी रोशनी से भक्तों के दुखों का हल और आशीर्वाद देकर अपना डंका बजाया। इस दौरान महंत मंजित सिंह भगतजी ने बताया कि 26 नवंबर से बाबा मोहनराम खोली धाम से छह दिवसीय पैदल अखंड ज्योति यात्रा का शुभारंभ होगा , जिसके लिए श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने के लिए कहा।

इस मौके पर शिष्यों ने अलग-अलग अपनी आस्था अनुसार पगड़ी पहनाई और मिठाई का भोग लगाकर अभिनंदन किया। दोज पर्व पर विभिन्न राज्यों से भक्तगण पहुंचे और जागरण मंडली से जुड़े रागिनी के सुपर डुपर गायक से लेकर यूटयूब चैनल के सुप्रसिद्ध गायकों में शामिल सुंदर बैंसला, दीपा रानी, चांदवीर, अजीत सैनी, पप्पू आदि ने बाबा मोहनराम के भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। महंत मंजित गुरु ने कहा कि भगवान मोहनराम भाव के भूखे हैं जो सच्चे मन से इनकी भक्ति कर लेता है बाबाजी उसका बेड़ा पार कर देते है और गुरू के बताए मार्ग पर चलने वाले की नैय्या पार हो जाती है।

सुबह तीन बजे तक चले जागरण में संगीतकारो ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को झूमने को विवश कर दिया। भक्तों के जयकारों से भवन गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ , बागपत, सहारनपुर , मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, रूड़की आदि विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर शिष्य प्रशांत कुमार, पुलकित भोजपुर, पवनेश चौधरी, अरूण फौजी, पत्रकार मुकेश शर्मा, महेंद्र सिंह, दीपक प्रजापति भंडारी, आशु कुमार , रंजन प्रसाद, मनोज, राजेन्द्र कश्यप, अरूण चौधरी, सहदेव, बाली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?