मोमिन खातून से बनी मीना, प्यार में तोड़ दी धर्म की दीवार और लगाया सूरज के नाम का सिंदूर
लड़की मुस्लिम थी और उसका नाम मोमिन खातून है। मोमिन को बचपन से ही इस्लाम धर्म कबूल नहीं थी और हिंदू धर्म अपनाने को लेकर कई बार अपने परिवार वालों से भी अपील की थी। परिवार वालों ने हिंदू धर्म अपनाने से मना कर दिया जिसके बाद मोमिन ने हिंदू शख्स से अपनी दोस्ती बढ़ाई।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक काफी अनोखी लव स्टोरी सामने आई है जहां एक मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमी से शादी भी रचाई। बता दें कि लड़की मुस्लिम थी और उसका नाम मोमिन खातून है। मोमिन को बचपन से ही इस्लाम धर्म कबूल नहीं थी और हिंदू धर्म अपनाने को लेकर कई बार अपने परिवार वालों से भी अपील की थी। परिवार वालों ने हिंदू धर्म अपनाने से मना कर दिया जिसके बाद मोमिन ने हिंदू शख्स से अपनी दोस्ती बढ़ाई। दोस्ती प्यार में बदल गई और लगभग 2 साल बाद सूरज नाम के लड़के के साथ मोमिन अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने भी गई। बता दें कि मोमिन ने 2 साल पहले ही इस्लाम धर्म छोड़ सनातन धर्म में प्रवेश कर लिया था। मंदिर में मोमिन खातून ने अपना नाम बदलकर मीना नाम रख लिया। नामकरण होने के बाद मीना ने अपनी मांग में प्रेमी सूरज के नाम का सिंदूर भी डाल दिया।
पूरा मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का है। सूरज अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का निवासी है और उसे 2 साल पहले ही हैदरपुर खास गांव की मोमिन से प्यार हो गया था। दोनों का प्यार काफी ज्यादा बढ़ गया और छुप-छुप कर दोनों मिलने लगे। इस बात की जानकारी जब लड़की वाले के परिवार वालों को हुई तो लड़के के धर्म पर नाराजगी जताने लगे। जबकि प्रेमी के परिवार वालों को कोई भी दिक्कत नहीं था। प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी और उसके घरवालों पर दबाव बनाया कि लड़का धर्म परिवर्तन कर ले और इस्लाम कबूर कर ले। लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया और दोनों ने शादी करने की ठानी। धर्म की दीवार को तोड़ते हुए सम्मो माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने शादी कर ली। इस शादी में लड़के के घरवाले समेत क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे।