मोनाड यूनिवर्सिटी के युवा छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो ने दिया मानकीकरण प्रशिक्षण
युवाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए यूथ टू यूथ कनेक्ट अभियान का शुभारंभ
हापुड़। भारतीय मानक ब्यूरो की गाजियाबाद शाखा के द्वारा मोनाड यूनिवर्सिटी में एकदिवसीय यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट व ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत व इंस्टीट्यूट के उपकुलपति मोहम्मद जावेद द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सूचना पट्ट एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानकों व गुणवत्ता का प्रभावी ढंग से प्रचार – प्रसार किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के संयुक्त निदेशक विक्रांत ने मानकीकरण, आईएसआई मार्क, सीआरएस मार्क, प्रयोगशाला कार्य, हॉल मार्किंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी बीआईएस की गतिविधियों व बीआईएस केयर एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी। नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने यूथ टू यूथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये व प्रोजैक्टर के माध्यम से सचित्र प्रदर्शन भी करके दिखाया।
इस अवसर पर बीआईएस के अनुभव वर्मा, मोनाड यूनिवर्सिटी के डीन डीकेपी सिंह, चेतन गुप्ता समेत विधि, अभियांत्रिकी, स्नातक, परास्नातक वर्ग के कुल 60 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने काफी रुचि दिखाई, कार्यक्रम काफी सफल रहा।