राजनीति

‘मोदी जी की दुनिया में सच को मिटाया जा सकता है’, राहुल गांधी ने कहा- ‘मैंने कह दिया है, वही सत्य है’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को अग्निपथ योजना और NEET-UG पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को अग्निपथ योजना और NEET-UG पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया। अपने भाषण के दौरान संसद के निचले सदन में नरेंद्र मोदी ने दो बार हस्तक्षेप किया, जब राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने के लिए हमला बोला। राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड से हटाए गए हैं। अपने भाषण के कुछ हिस्सों को हटाए जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है। लेकिन वास्तव में सत्य को मिटाया नहीं जा सकता। मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया, वही सत्य है। वे जितना चाहें उतना हटा सकते हैं। सत्य तो सत्य है।”

#WATCH | On portions of his speech expunged, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “In Modi jis world, truth can be expunged. But in reality, the truth cant be expunged. I said what I had to say, that is the truth. They can expunge as much as they want. Truth is truth.” pic.twitter.com/AcR3xRN6d5

— ANI (@ANI) July 2, 2024 ” data-loaded=”true”>

#WATCH | On portions of his speech expunged, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “In Modi jis world, truth can be expunged. But in reality, the truth cant be expunged. I said what I had to say, that is the truth. They can expunge as much as they want. Truth is truth.” pic.twitter.com/AcR3xRN6d5

— ANI (@ANI) July 2, 2024

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?