नकुड़। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। गुरुवार को नगर पालिका परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा नगर पालिका परिषद कार्यालय से प्रारम्भ होकर नगर के अम्बेडकर चैक, तहसील रोड़, तहसील मुख्यालय, मैन बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, जनक बाजार, सदर बाजार व पुराना बस स्टैण्ड से गुजरती हुई अग्रणी शिक्षण संस्था के.एल.जी.एम. इंटर काॅलेज के प्रांगण मंे पहुंची।
जहाँ पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक मुकेश चैधरी ने कहा कि देश के विकास के लिए सभी को एकजुट होना होगा। तभी सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना मजबूत होगी। कार्यक्रम में विधायक मुकेश चैधरी, उपजिलाअधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट, चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, कॉलेज प्रबंधक सरस कुमार गोयल, प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा, विनोद कुमार वर्मा, समाजसेवी संजीव चैधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता चैधरी प्रदीप पंवार भांकला, संजय चैधरी प्रधान,चैधरी पलटू सिंह,चैधरी राजकुमार नया गांव,राजपाल चैधरी,भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष प्रतिभा जैन,सुभाष गुप्ता,सुशील,हरेंद्र सिंह,विनीत शर्मा, अंकित गोयल, धारा सिंह कश्यप, हरीश गर्ग, अमरीश गुप्ता (रिंकू), अमित वर्मा के अलावा सभासद जुनैद असगर, फरमान निजामी, आमिर आलम, राव जीशान, अमजद खान (शब्बू), त्रिलोक चंद, विपिन पाल, मित्रपाल, मैना देवी, वरुण मित्तल व बालेश गुप्ता आदि गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।