राज्य
Trending

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारम्भ, सभी कार्यालयों सहित जनपदवासियों ने ली पंच प्रण की शपथ

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मल्हीपुर में दिलाई पंच प्रण की शपथ एवं किया शिलाफलकम का अनावरण

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकासखण्ड बलियाखेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव ने हम सभी भारतवासियों को एक नये भारत का दर्शन कराया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हम सभी को अनेकानेक जाने-अनजाने वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना सबके संयुक्त प्रयास एवं महिला सहभागिता से ही पूर्ण होगा। उन्हांेने सभी विद्यालयों के बच्चों को कहा कि पंच प्रण शपथ को अपनी अभ्यास पुस्तिका में स्वयं लिखें एवं समय-समय पर इसे पढ़कर इससे प्रेरित होकर राष्ट्रहित में अपना योगदान देते रहें। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संरक्षक जयनाथ शर्मा द्वारा शिलाफलकम का अनावरण किया गया। उन्होंने अमृत कलश हेतु संग्रहित की गई गांव की मिट्टी को अमृत कलश में भरा। विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी ने कदम एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कपूर का पौधा रोपित किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा मेरी माटी-मेरा देश पर आधारित देश भक्ति गीत गाकर देश के अमर शहीदों को याद किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं द्वारा दी गयी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति पर प्रसन्न होकर शॉल एवं पटका देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अमृतकाल के पंच प्रण के अन्तर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना संबंधी शपथ दिलायी।
शपथ
मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक, ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती सोनिया देवी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार सक्सेना, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, बीडीओ राकेश कुमार सहित ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?