मेरठ सहारनपुर शिक्षक विधायक प्रत्याशी रहे डॉक्टर कुलदीप मलिक की माता स्वर्गीय वेदवती को दी श्रद्धांजलि
मवाना, मेरठ। पत्नी स्वर्गीय श्री इंदर सिंह निवासी करोदा मा’जरा वर्तमान निवासी बिटा टू न्यू ग्रेटर नोएडा मैं उनके आवास श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त एवं प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार जी साथ में शिक्षक नेता प्रांतीय उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश एवं लोकदल मीडिया प्रभारी चौधरी नरेश पाल सिंह युवा नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश लोक दल अमित सिवाच युवा नेता लोक दल वरुण डबास आदि ने स्वर्गीय श्रीमती वेदवती जी के चित्र पर संयुक्त रूप से फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की स्वर्गीय श्रीमती वेदवती एवं उनके पति स्वर्गीय इंदर सिंह दोनों वरिष्ठ शिक्षक नेता शिक्षक रहे हैं जिन्होंने लंबे समय तक शिक्षा विभाग में सेवाये दी है एवं शिक्षकों के लिए संघर्ष भी किया है एवं उनके पुत्र डॉक्टर कुलदीप मलिक भी नोएडा में डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है और विधान परिषद शिक्षक प्रत्याशी के रूप में मेरठ सहारनपुर से चुनाव लड़ा था उनकी पत्नी डॉक्टर प्रियंका मलिक अमेठी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं एवं डॉक्टर कुलदीप कुमार जी एक मिलनसार शिक्षाविद निर्भीक निडर नेता है उनके माता-पिता दोनों ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उच्च पदों पर दोनों ने पहुंचाया है स्वर्गीय श्रीमती वेदवती बहुत मिलनसार कर्तव्य निष्ठ शिक्षिका रही है उनके निधन पर मेरठ सहारनपुर मुजफ्फरनगर बागपत बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर आदि जनपदों से काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं प्रोफेसर डॉक्टर एडवोकेट राजनेता आदि ने पहुंचकर उनके आवास पर दुख प्रकट किया एवं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि पुष्प एवं माला अर्पित कर दी है स्वर्गीय श्रीमती वेदवती जी के निधन पर प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार जी शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह युवा नेता अमित शिवाच आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया एवं शौकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी ।