मेरठ में दोस्ती से इन्कार पर छात्रा को अगवा करने की धमकी
इंस्टाग्राम पर वीडियो काल कर एक मनचले ने छात्रा को प्रपोज किया, लेकिन छात्रा ने इन्कार करते हुए दोबारा मैसेज न करने की हिदायत दी है। इसे सुनकर मनचला भड़क गया। उसने दूसरी आइडी बनाकर छात्रा को अश्लील मैसेज किए और अगवा करने की धमकी दी। इस वजह से छात्रा का कालेज जाना भी दूभर हो गया। उसने मनचले के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है
मेरठ। इंस्टाग्राम पर वीडियो काल कर एक मनचले ने छात्रा को प्रपोज किया, लेकिन छात्रा ने इन्कार करते हुए दोबारा मैसेज न करने की हिदायत दी है। इसे सुनकर मनचला भड़क गया। उसने दूसरी आइडी बनाकर छात्रा को अश्लील मैसेज किए और अगवा करने की धमकी दी। इस वजह से छात्रा का कालेज जाना भी दूभर हो गया। उसने मनचले के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।
हापुड़ की रहने वाली छात्रा वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित एक कालेज में पढ़ती है। कालेज के पास ही छात्रा गर्ल्स हास्टल में रहती है। कुछ दिनों पहले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर छात्रा को फालो किया। उनमें बातें होनी शुरू हो गई। इसी बीच युवक ने छात्रा को प्रपोज किया, लेकिन छात्रा ने इन्कार कर दिया। बावजूद इसके मनचले ने मैसेज करने बंद नहीं किए। आरोप है कि दोस्ती नहीं करने पर उसने हास्टल से कालेज जाते समय छात्रा को अगवा करने की धमकी दी है। छात्रा ने घटना के बारे में अपनी सहेलियों को बताया। मंगलवार को छात्रा कार्रवाई की मांग के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची। शिकायत सुन रहे सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।