मेरठ में इस राज्यमंत्री के घर सन्नाटा, इस्तीफा दिए जाने की चर्चा पर सभी ने साधी चुप्पी
प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच मंगलवार देर रात उनके गंगानगर अंतर्गत राजेंद्रपुरम व तिरुपति गार्डन स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा था।
मेरठ। प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच मंगलवार देर रात उनके गंगानगर अंतर्गत राजेंद्रपुरम व तिरुपति गार्डन स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा था। उनके तीनों मोबाइल फोन स्विच आफ थे। सगे-संबंधी व आसपास के लोग इस बाबत चुप्पी साधे हुए थे।
मंगलवार रात करीब 11 बजे इंटरनेट मीडिया पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चाओं ने जोर पकड़ा। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से इस बाबत बातचीत हुई, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नही की। इतना जरूर स्वीकार किया कि ऐसी चर्चा है, लेकिन हाईकमान स्तर से इस संबंध में कोई पुष्टि नही हुई है। आवास के परिसर में छह गाड़ियां जरूर खड़ी थीं लेकिन वहां ड्यूटी दे रहे गार्ड ने बताया कि मंत्री यहां नही हैं। उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। तिरुपति गार्डन स्थित आवास पर दो गाड़ियां खड़ी थीं।
सन 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद एसएसपी मेरठ ने 62 दागी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया था। तब भाजपा विधायक दिनेश खटीक चार सिपाहियों की पैरवी करने एसएसपी के पास उनके आफिस पहुंचे थे। उन सिपाहियों की पर्ची भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। यह पहला ऐसा मामला था जिसमें भाजपा विधायक ने अपनी सरकार का हवाला देते हुए पुलिसकर्मियों की पैरवी की थी। l 16 अगस्त 2018 को भाजपा विधायक दिनेश खटीक मवाना थाने पहुंचे। यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया था। भाजपा विधायक आरोपी को छुड़ाने थाने पहुंचे थे। वायरल आडियो में यह भी सामने आया था कि यदि वह इंस्पेक्टर का बलिया ट्रांसफर नहीं करा पाए तो राजनीति छोड़ देंगे।