मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित यूपी के 13 जिलों को 63 करोड का तोहफा, चमकेंगे शहर
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में लिया गया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि एसटीपी के लिए मंजूर की गई धनराशि से 13 शहरों में लगे एसटीपी 5600 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन और 82 पंपिंग स्टेशनों का रखरखाव किया जाएगा।
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत 13 शहरों में लगे 28 एसटीपी के संचालन और उसके रखरखाव के लिए 63 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इन शहरों में अयोध्या, आगरा, गोरखपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर मेरठ, मुजफ्फरनगर, लोनी, पिलखुआ, अनूपशहर, रामपुर और बिजनौर शामिल हैं। इसके अलावा जल निगम को बिजली खर्च के लिए भी 11 करोड़ रुपये देने और लखनऊ में दो नये पंपिंग स्टेशनों के मरम्मत के लिए भी 1 करोड़ रुपये दिए जाने का फैसला किया गया है। इसमें जीएच हैदर कैनाल और स्विस गोमती पंपिंग स्टेशन शामिल हैं।
यह निर्णय प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में लिया गया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि एसटीपी के लिए मंजूर की गई धनराशि से 13 शहरों में लगे एसटीपी 5600 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन और 82 पंपिंग स्टेशनों का रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 63 करोड़ की धनराशि में 24.50 करोड़ रुपये लखनऊ और 26 करोड़ रुपये गाजियाबाद के लिए आवंटित किए गए हैं। जबकि गोरखपुर के लिए 1.75 करोड़ और आगरा के लिए 2.50 करोड़ रुपये जल निगम को देने का फैसला किया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि मेजर रिप्लेसमेंट फंड के तहत एसटीपी एवं सीवर लाइनों के सुधार के लिए भी लखनऊ को 10 करोड़ रुपये और गाजियाबाद को सवा करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम और डोंडा हेडा स्थित एसटीपी के विद्युत यांत्रिक कार्य के लिए भी डेढ़ करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बैठक में जल निगम नगरीय के निदेशक अनिल कुमार, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा, जल निगम के मुख्य अभियंता व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।