राज्य
Trending
मेरठ-करनाल हाइवे पर हादसाः इको कार- ट्रैक्टर में भिडंत
एक यात्री की मौत, आठ लोग घायल, दो को किया गया रैफर हसनपुर गेट के निकट हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
शामली। मेरठ-करनाल हाइवे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार की सुबह गांव हसनपुर के निकट इको कार व ट्रैक्टर में भिडंत होने से एक यात्री की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया, जहां दो की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ-करनाल हाइवे पर आए दिन होने वाले हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा शनिवार को भी हुआ। शनिवार की सुबह एक इको चालक अपनी कार में दस सवारियां को बैठाकर शामली से होते हुए मुरादाबाद जा रहा था। कार में सवार एक सवारी तो शामली में उतर गयी जबकि अन्य आठ को लेकर चालक मेरठ की ओर जा रहा था। जब कार गांव हसनपुर गेट के निकट पहुंची तथा बहावडी की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर की इको कार से आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गयी जिससे कार चालक सहित अन्य सवारियां घायल हो गयी। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों ने किसी तरह कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते हुए मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया लेकिन उपचार के दौरान मुरादाबाद निवासी नासिर की मौत हो गयी जबकि विशाल व नवाब की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया वहीं ट्रैक्टर चालक रविन्द्र निवासी बहावडी, कार सवार जैतून, जैनब, नाजमा, रुकसाना, शरीफ, नाजमा का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक नासिर के परिजनों को मामले की सूचना दी जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि मेरठ-करनाल हाइवे हादसों का सबब बना है, आए दिन इस हाइवे पर दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। पिछले दिनों भी एक ट्रक के काबडौत पुल से नीचे गिरने से चालक की दुःखद मौत हो गयी थी।