मुसलमान की दुकान से सामान न खरीद ले कोई कांवड़िया’, यूपी में जारी इस फैसले पर भड़के ओवैसी
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों और ठेलों पर विक्रेता का नाम लिखने का निर्देश पुलिस ने जारी किया है।
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में जारी एक आदेश के बाद सियासत गरमा गई है। मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों और ठेलों पर विक्रेता का नाम लिखने का निर्देश पुलिस ने जारी किया है। इस पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस फैसले को हिटलरशाही बताया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें मीडिया के सवाल पर वो कहते हैं कि “कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं, हमारे जनपद में करीब 240 किलोमीटर का रूट है, ऐसे में सभी ढाबों और खाने-पीने का सामान बेचने वालों को कहा गया है कि अपनी दुकान पर काम करने वाले या मालिक का नाम बोर्ड पर जरूर लिखें। उन्होंने कहा कि यह निर्देश इसलिए दिया है जिससे किसी भी कांवड़िये के मन में कोई कन्फ्यूजन ना हो और कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रही।”