मेरठ
Trending

मुजफ्फरनगर-03 लोकसभा क्षेत्र के मा0 सामान्य, व्यय व पुलिस प्रेक्षक ने विकास भवन सभागार में निर्वाचन नोडल अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक

मेरठ।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज विधानसभा क्षेत्र सरधना जो कि मुजफ्फरनगर-03 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, के मा0 सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा, व्यय प्रेक्षक शिवा कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक दिव्या गोपीनाथ द्वारा विकास भवन सभागार में समस्त नोडल अधिकारियो के साथ बैठक की गई। तदोपरांत मा0 प्रेक्षको द्वारा बचत भवन में कंट्रोल रूम, एमसीएमसी के कार्यों, विक्टोरिया पार्क पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया।
बैठक में मा0 प्रेक्षको द्वारा निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रोआर्ब्जवर, कार्मिको की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, राजनैतिक दलो को जानकारी उपलब्ध कराना, निर्वाचन तैयारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना, कमिशनिंग, रेन्डेमाईजेशन, निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, बैलेट पेपर प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, सुरक्षा, शस्त्र लाईसेंस जमा, कम्युनिकेशन प्लॉन, क्रिटीकल बूथ, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लॉन, मीडिया ब्रीफिंग, एपिक, पोलिंग बूथ, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों से संबंधित नोडल अधिकारियो को समग्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मा0 प्रेक्षक ने सी-विजिल ऐप, एनजीएसपी, मीडिया/सोशल मीडिया सैल का निरीक्षण किया गया।
मा0 प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन कार्यों की बिन्दुवार समग्र रूप से समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिको की ट्रेनिंग को भलीभांति तथा गंभीरता से कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो। आगामी समय में गर्मी बढने के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि पोलिंग बूथ पर मतदान वाले दिन बैठने के लिए शेड, पानी, बिजली इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि व्यय अनुवीक्षण समिति, लेखा टीम, एसएसटी, एफएसटी आदि टीमो द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशो का कडाई से शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हम सभी मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशन में कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे है। हम सबका उद्देश्य है कि निर्वाचन शांतिपूर्ण निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराया जाये इसी के अनुरूप प्रत्येक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने आश्वस्त करते हुये कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों की सघन निगरानी के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है तथा लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?