मुजफ्फरनगर में 12 अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, डीएम ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कांवड डयूटी में लापरवाही बरतने पर 12 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कांवड डयूटी में लापरवाही बरतने पर 12 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मोनू कुमार, अवर अभियंता, मु0नगर खण्ड गंगानहर, संजीव कुमार, अवर अभियंता, मु0नगर खण्ड गंगानहर, उधम सिंह,अवर अभियंता, मु0नगर खण्ड गंगानहर, कैलाश चन्द, सहायक अभियंता, मु0नगर खण्ड गंगानहर, पंकज कुमार अग्रवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खतौली, राजीव कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी, बुढीनाकलां, शंशाक मलिक, ग्राम पचायत अधिकारी, भैंसी, विकास खण्ड खतौली, अनिल कुमार वर्मा, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, दिग्विजय सिंह, अपर सांख्यियीक अधिकारी, विकास भवन, प्रमोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड सदर, अभिषेक सिंह, अवर अभियंता, ड्रेनेज खण्ड मुजफ्फरनगर एवं रवि पंवार, सहायक आयुक्त सचलदल, द्वितीय ईकाई मुजफ्फरनगर से स्पष्टीकरण लिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन/प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा को सकुशन समपन्न कराने के लिए कडे निर्देश दिये गये है और कांवड यात्रा डयूटी में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिये जाने के निर्देश दिये जा रहे है। उक्त सभी अधिकारियों द्वारा कांवड यात्रा जैसे आयोजन में अपनी डयूटी/कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गई है। उन्होने कडे निर्देश दिये कि तत्काल अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा डयूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर क्ष्मय नही है। लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्व कडी कार्यवाही करते हुए शासन स्तर को भी इस सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि कांवड डयूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी अपने अपने डयूटी पांइट पर मुस्तैद रहे।