मुजफ्फरनगर में महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए उत्साहवर्धन कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं का किया गया उत्साहवर्धन बालिका स्वावलंबन हेतु कार्यक्रम का आयोजन। जिसमें पर्यावरण के लिए जीवन शैली मे परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन 3R, REDUCE, REUSE, RECYCLE हेतु व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु की गई अपील समर कैंप मे बालिकाइकोक्लब द्वारा वेस्ट टू बेस्ट इंडिया इज द बेस्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री मैत्री रस्तोगी के निर्देशन मे बालिका शिक्षा, सुरक्षा एवम स्वावलंबन हेतु जनपद में निरंतर चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 29 मई 2023 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना मे समर कैंप में बालिका इको क्लब द्वारा WASTE TO BEST, INDIA IS THE BEST थीम एवम 3 R (Reduce, Reuse, Recycle) के अन्तर्गत प्रतियोगिता मे 30 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमे से 10 प्रतिभागियों नेहा,पूजा, सानिया, रुचिका, प्राची,अनुष्का, भावना, शिवांशी, सिमरन एवम प्रकृति द्वारा शानदार कला का प्रदर्शन करते हुए WASTE MATERIALS से जल ही जीवन है, जल के संसाधन, पर्यावरण संरक्षण, गोरैया संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक न अपनाएं एवम धरा बचाएं विषय पर बेहद सुन्दर एवम आकर्षक कलाकृतियां एवम दैनिक जीवन मे प्रयोग की वस्तुएं बनाई गई जिसके लिए उक्त बालिकाओं को डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा उपहार भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाने में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश, श्रीमती शशी प्रभा, श्रीमती सुधा रानी एवम अन्य प्रवक्ताओ तथा शिवराज सिंह सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की विशेष भूमिका रही।