मुजफ्फरनगर
Trending

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, दो बदमाशों को ठोकी गोली

पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकल, दो तमंचे व छह कारतूस सहित किसानों की ट्यूबवैलों से चोरी करने का उपकरण बरामद किया।

मुजफ्फरनगर। जनपद में देर रात रात्रि चेकिंग के दौरान शाहपुर पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 शातिर चोर मोतीराम व मोनू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों शातिर चोरों के खिलाफ लूट और चोरी के 16 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकल, दो तमंचे व छह कारतूस सहित किसानों की ट्यूबवैलों से चोरी करने का उपकरण बरामद किया।

दरअसल मामला शाहपुर थाना इलाके के हरसौली के जंगलों का है, जहां मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शाहपुर पुलिस ने मोतीराम और मोनू निवासी हरियाणा व शामली को पैर में गोली लगने के बाद घायल होने पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने घायल शातिर चोर-लुटेरों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे व छह कारतूस सहित किसानों की ट्यूबवैलों पर चोरी करने के उपकरणों को भी बरामद किया।

आपको बता दें दोनों शातिर चोर लुटेरे अभियुक्त उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानों की ट्यूबवैलों को रात्रि में अपना निशाना बनाते थे और चोरी की घटना को अंजाम देकर ये चोर किसानों की ट्यूबवैलों पर चोरी करते थे। पुलिस ने जिन दोनों शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ लूट और चोरी के 16 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?