मुजफ्फरनगर में दलितों को लेकर पावटी-खुर्द गांव के पूर्व प्रधान का आपत्तिजनक ऐलान
काेई भी दलित यदि उसकी डोल, समाधि और ट्यूबवेल पर दिखा, तो पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूतों की सजा मिलेगी।
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दलित विरोधी मानसिकता फिर एक बार सामने आई है। पूर्व प्रधान और कुख्यात रहे विक्की त्यागी के पिता ने गांव में ऐलान करवाते हुए आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी की। ढोल से मुनादी पीटकर गांव पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान राजबीर का नाम लेकर ऐलान किया गया कि काेई भी दलित यदि उसकी डोल, समाधि और ट्यूबवेल पर दिखा, तो पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूतों की सजा मिलेगी।
मुनादी पिटते ही गांव में बवाल मच गया। मुनादी की घोषणा का वीडियो सामने आया है। इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर आनन-फानन में दो आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुनादी पीटने वाले को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि मुनादी पीटने वाले आरोपित गांव पावटी निवासी कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पूर्व प्रधान की तलाश में दबिश दी जा रही है।
बतादे कि,चरथावल थाना क्षेत्र का गांव पावटी खुर्द में अपराध की दुनिया का जाना-माना नाम रहे विक्की त्यागी की कई दशक तक दहशत रही है। विक्की त्यागी की साल 2016 में हत्या के बाद उसके गैंग की बागडोर पत्नी मीनू त्यागी ने संभाल ली थी। विक्की त्यागी के पिता तथा गांव पावटी के पूर्व प्रधान राजबीर सिंह मुकदमों की पैरवी में जुटे रहे। विक्की त्यागी के अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले ही परिवार के लोगों का अपराधियों से नाता रहा।