मुजफ्फरनगर में दबंगई: प्रधान ने दलित को जूते से पीटा, BJP नेता ने भी दिया साथ…
वायरल वीडियो पर रालोद नेता तथा पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने यूपी के डीजीपी सहित डीआइजी एवं मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट कर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की
मुजफ्फरनगर। कहने को भले ही हम 21वीं सदी में चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन आज भी हमारे देश में जातिवाद हावी है। आए दिन खबरों में दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं, वर्चस्व की जंग में अपने से नीचे जाति के लोगों को निशाना बनाया जाता है। ऐसा ही ताजा मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है। जहां गांव प्रधान ने दलित की जूते से पिटाई कर दी। दलित को जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद छपार पुलिस ने 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर देर रात आरोपित गांव प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक छपार निवासी दलित दिनेश ने वाट्सअप ग्रुप पर ताजपुर प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से प्रधान दिनेश से नाराज चल रहा था। फिर रेता नगंला से पूर्व प्रधान और भाजपा नेता गजे सिंह ने समझौते के लिए प्रधान शक्ति मोहन सिंह और दिनेश को अपने घर पर बुलाया। जहां नाराजगी जताते हुए प्रधान दिनेश को जूते से पिटने लगा। उसके बाद पूर्व प्रधान गजे सिंह भी दिनेश को मारते हुए मौके से भगा दिया।
वहीं वायरल वीडियो पर रालोद नेता तथा पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने यूपी के डीजीपी सहित डीआइजी एवं मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट कर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि दलित समाज पर अत्यचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद थाना छपार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर देर रात ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह सहित दोनों आरोपितों के विरुद्ध एससी-एसटी एवं मारपीट मुकदमा दर्ज कर शक्ति मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।
थाना छपार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह सहित दोनों आरोपितों के विरुद्ध एससी-एसटी एवं मारपीट मुकदमा दर्ज कर शक्ति मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपित को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है।