मुजफ्फरनगर में छापे के बाद फैक्टरी मालिक पर बडी कार्यवाही, माल पर कब्जा
फैक्टरी में छापे के दौरान विभाग ने बड़ी कर चोरी पकड़ी है। जिले में पहली बार तीन ट्रक इंगट जिसमें 75 मीट्रिक टन माल था
मुजफ्फरनगर। वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने कर चोरी पकड़े जाने के बाद करीब 75 मीट्रिक टन इंगट कब्जे में ली है। फैक्टरी मालिक को कर चोरी के 50 लाख तत्काल जमा करने के लिए कहा गया है। मौके पर बिना कागज के उतरके स्क्रैप को ट्रक सहित कब्जे में लेकर मंसूरपुर पुलिस को सौंप दिया है।
डिप्टी कमिश्नर एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि मेरठ रोड पर जड़ौदा गांव में एमएसए स्टील एंड एलायड प्राइवेट लिमिटेड इंगट बनाने का काम करती है। फैक्टरी में छापे के दौरान विभाग ने बड़ी कर चोरी पकड़ी है। जिले में पहली बार तीन ट्रक इंगट जिसमें 75 मीट्रिक टन माल था, जिसे विभाग ने अपने कब्जे में कर लिया। इस माल को एक अन्य फैक्टरी में लिखा पढ़ी करके रखा गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि मौके से कच्चा माल उतारता एक ट्रक पकड़ा गया। इस ट्रक पर स्क्रैप के कागज नहीं थे। इसे विभाग ने मंसूरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एलएस शरण ने बताया कि कर चोरी करोड़ों में पकड़ी गई है। फैक्टरी मालिक को कर चोरी के 50 लाख तत्काल जमा करने के लिए कहा गया है।