मुजफ्फरनगर में खुदरा विक्रेताओं के लिए ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मेरठ रोड स्थित एक होटल में आज बुधवार को खुदरा विक्रेताओं के लिए ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विक्रेताओं को स्टार लेबल के बारे में प्रशिक्षण डॉ. सी. एस आज़ाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने की पारंपरिक प्रक्रिया से हुई। परमहंस मौर्य, उपायुक्त, उद्योग विभाग, मुजफ्फरनगर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपुल भटनागर, अध्याय अध्यक्ष, आईआईए मुजफ्फरनगर, भजन सिंह, परियोजना अधिकारी, मुजफ्फरनगर यूपीनेडा, प्रमोद मित्तल, प्रदेश उपाध्याक्ष, भारती उद्योग व्यापार मंडल जगमोहन गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, अमरीश गोयल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, राहुल गोयल, मंडल अध्यक्ष, भारती उद्योग व्यापार मंडल और सुभाष चौहान, जिला अध्यक्ष, भारती उद्योग व्यापार मंडल इस कार्यक्रम पर मौजूद अन्य गणमान्य अतिथि थे। भजन सिंह परियोजना अधिकारी डा ने सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा नीति 2022 एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।