मुजफ्फरनगर
Trending
मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए लगने वाले सेवा शिविरों में मानक पूरे किए जाने के निर्देश
कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। तहसील सभागार में भोलों की सेवा के लिए लगाए जाने वाले शिविर संचालकों की बैठक ली।
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। तहसील सभागार में भोलों की सेवा के लिए लगाए जाने वाले शिविर संचालकों की बैठक ली।
एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि यात्रा में शिव भक्तों की अधिक भीड़ आने की संभावना है। पुरा महादेव, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले कांवड़िये कस्बा तथा गंगनहर पटरी मार्ग से होकर ही जाते हैं। गंगनहर घाट पर कांवड़िये विश्राम करते हैं। दो साल पहले 51 लोगों ने कांवड़ सेवा शिविर लगाया था। शासन द्वारा निर्धारित किए मानकों के अनुसार ही संचालक शिविर लगा सकेंगे। यदि किसी शिविर संचालक के मानक पूरे नहीं होंगे तो उन्हें शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले ढाबों पर निर्देश चस्पा कराए जाएंगे। खाद्य पदार्थ मानकों के अनुसार बनें और पॉलिथीन, प्लास्टिक व थर्माकोल का प्रयोग न किया जाए। सीओ राकेश सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इस दौरान तहसीलदार आरती यादव, नायाब तहसीलदार अर्जुन, बीडीओ शमा सिंह, इंस्पेक्टर खतौली संजीव कुमार समेत कांवड़ में शिविर लगाने वाले संचालक ब्रह्मनाथ, राजकुमार, प्रदीप कुमार, महीपाल, आकाश, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।