मुजफ्फरनगर
Trending

मुजफ्फरनगर में कडी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज, SSP ने खुद संभाली कमान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर ईदगाह सहित सैकड़ों मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत और पारंपरिक अंदाज में अदा हुई। इससे पहले ईदगाह में शाही इमाम मौलाना जाकिर ने खुतबा-ए-अव्वल में लोगों को ईद-उल-अजहा का मकसद बताते हुए तकवा तथा परहेजगारी को अहम करार दिया।

उन्होंने कहा कि अल्लाह इरशाद फरमाता है कि उसके पास कुर्बानी का न तो गोश्त पहुंचता है और न खून। लेकिन तुम्हारा तक्वा यानी जज्बा पहुंचता है। नमाज के बाद शाही इमाम मौलाना जाकिर ने मुल्क और कौम की सलामती की दुआ कराई। इस दौरान पुलिस बंदोबस्त काफी सख्त रहे। एसएसपी विनीत जयसवाल नमाज से पहले और बाद तक ईदगाह के आस-पास डटे रहे।

ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईदगाह के अलावा शहर की मुख्य मस्जिदों फक्करशाह, हौज वाली, मदीना मस्जिद, मस्जिदा आयशा, पुजाएवाली, मस्जिद कुम्हारान आदि में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा हुई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को पुरखुलूस अंदाज में मुबारकबाद पेश की।

नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने राहे खुदा में जानवरों की कुर्बानी पेश की। इस बार इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि कुर्बानी खुले में न हो। जानवरों की कुर्बानी पर्दे में की गई। कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष भी खुले में न डालकर उन्हें गड्‌ढे में दबाने की व्यवस्था की जा रही है।

 

ईद-उल-अजहा की नमाज के मद्देनजर ईदगाह तथा शहर की मुख्य मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के मद्देजनर पुलिस तथा फोर्स तैनात रही। एसएससी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह और सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ व्यवस्था संभालने में लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?