मुजफ्फरनगर में एडवेंचर कार्निवाल के रोमांच से सराबोर हुआ गोल्डन पब्लिक स्कूल
मुज़फ्फरनगर। जिले में आज पचेंडा रोड स्थित शिक्षा के मंदिर गोल्डन पब्लिक स्कूल में आज गत वर्ष की भांति उत्साह एवं उमंग के साथ एडवेंचर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्निवाल का उद्घाटन प्रबंध समिति के सदस्यों-अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल, उपाध्यक्ष अनमोल ढींगरा, सचिव सुशील कुमार अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष आर डी शर्मा के द्वारा प्रवेश द्वार पर रिबन काटकर किया गया।
मनोहारी आयोजन का उद्देश्य वर्ष भर के एकोन्मुखी अध्ययनशीलता एवं मानसिक दबाव से परे उन्मुक्त रोमांच हर्षोल्लास के साथ कई तरह के रोचक गतिविधियों में भाग लेकर छात्र -छात्राओं के बीच आपसी सहयोग, तालमेल एवं सांमन्जस्य स्थापित करना था। 7से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ विभिन्न साहसिक एवं मनोरंजक धमाल में जमकर भाग लिया। क्या कुछ नहीं था बच्चों के लिए – जिपलाइन, मल्टी वाइन, जोर्बिग बाल्स , रोप बैलेंसिंग, बर्मा ब्रिज, टार्जन स्विंग, रैपलिंग ट्रा्म्पॉलिन और बैलेंस वाक् के अलावा भी बहुत कुछ। हरित परिवेश में रविवार की छुट्टी में जैसे जमीन से आसमान तक के रोमांच को बाल- गोपालो ने अपनी मुट्ठी में कर लिया था। विशेष और व्यक्तिगत मनभावन अनुभव विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभागी छात्र छात्राओं के लिए अद्भुत एवं अविस्मरणीय बन गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी स्टाफ के सदस्यों तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों एवं हर प्रकार की प्रेरणा एवं सहयोग प्रदान करने वाले प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। छात्र- छात्राओं को आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए अच्छे प्रदर्शन की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।