मुजफ्फरनगर नगर पालिका में खींचतान, ईओ ने लगाई तबादले की अर्जी
नगरपालिका में चली आ रही खींचतान और राजनीति से आहत होकर ईओ हेमराज सिंह ने शासन को पत्र भेजकर तबादले की मांग की है।
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका में चली आ रही खींचतान और राजनीति से आहत होकर ईओ हेमराज सिंह ने शासन को पत्र भेजकर तबादले की मांग की है। उन्होंने प्रमुख सचिव से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण का अनुरोध किया है। हालांकि पत्र में व्यक्तिगत समस्या का भी जिक्र किया है।
नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल और ईओ हेमराज सिंह के बीच काफी दिनों से विभिन्न मामलों को लेकर तकरार चली आ रही है। पिछले दिनों चेयरमैन ने ईओ को बोर्ड बैठक कराने के लिए एजेंडा तैयार कराने को कहा था। बताया जाता है कि ईओ ने जो एजेंडा तैयार कराया, उसमें चेयरपर्सन के बताए गए मुख्य प्रस्ताव शामिल नहीं थे। इस पर चेयरमैन ने ईओ से नाराजगी जताई थी।
उधर नगर पालिका ईओ पालिका की राजनीति से परेशान हैं। पालिका में नगर स्वास्थ्य नहीं होने से अतिरिक्त कार्य भी ईओ पर आ गया है। सफाईकर्मी भी आए दिन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देते है। कई सफाईकर्मी गैरहाजिर भी रहते हैं। इन सब कारणों से ईओ ने यहां से तबादले के लिए प्रयास किया है।
ईओ ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजते हुए यहां से दूसरे जगह भेजने का अनुरोध किया है। ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि पालिका के अधिकांश कर्मचारी आदेशों का पालन नहीं करते हैं। यहां के कुछ कर्मचारी काम कम और राजनीति अधिक करते हैं। इसी के चलते यहां से तबादले का प्रयास किया है।