मुजफ्फरनगर के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
नई मंडी में पिछले 40-50 दिन से बदबूदार व गंदा पानी आ रहा है जिसकी टी डी एस भी 250 के आस पास आ रही है
मुजफ्फरनगर। नई मंडी में पिछले 40-50 दिन से बदबूदार व गंदा पानी आ रहा है जिसकी टी डी एस भी 250 के आस पास आ रही है। क्षेत्र वासी लगातार शिकायत कर रहे है। नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारी आते है। पानी का सैम्पल ले कर चले जाते है व पानी में क्लोरीन होने का टैस्ट करके दिखाते है परंतु ना तो गुणवत्ता की जाँच करते है ना उसके सही करने का उपाय करते है। स्थानीय सभासद विपुल भटनागर कर बार शिकायत कर चुके है व जलकल विभाग की टीम को साथ ले कर कई बार मौक़ा मुआयना भी करा चुके है परंतु अभी तक नगरपालिका नहीं जागी चेयरमैन अंजु अग्रवाल द्वारा भी कई बार निर्देशित किया जा चुका है परंतु हाल जैसे के तैसे ही है। गौशाला रोड पर भावना गर्मेंट्स के स्वामी बताते है कि नगरपालिका के पानी से लोगों के आर ओ भी ख़राब हो रहे है वो स्वयं दो बार ठीक करा चुकी है। वकील रोड पर रहने वाले जुगल जी व प्रदीप जी भी अधिकारियों को कई बार पानी का नमूना दे चुके है गर्मी के इस मौसम में जहा बीमारियों का समय चल रहा है। मंडी वसियों के कई घरो में लोग गंदे पानी की वजह से टाईफोईड जैसी बीमारी झेल रहे है। सभासद विपुल भटनागर का कहना है की उनके घर में भी पानी बहुत ख़राब आ रहा है परंतु लगातार शिकायतोंके बाद भी विभाग इसे हल नहीं कर पाया है ऐसा लगता है नगरपालिका निरंकुश हो।