मुजफ्फरनगर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को हुए इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृत छात्रा की पहचान अजय कुमार की बेटी वर्तिका के रूप में की गयी है।
बीएसए कुमार ने कहा कि लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत का कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तिका के बीमार पड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कुमार ने कहा, सभी 32 छात्राओं ने नाश्ते में चाय और हलवा खाया, लेकिन केवल एक छात्रा बीमार पड़गयी और दुखद रूप से उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।