मुख्य मार्ग पर नगर पालिका परिषद मवाना के द्वारा सफाई अभियान चलाया
उक्त के अतिरिक्त पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा जलकल सुपरवाईजर से श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर पूरे दिन नगर में नियमित रूप से जलापूर्ति करने हेतु आदेशित किया गया।
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। पालिका अध्यक्ष श्री अखिल कुमार कौशिक व अधिशासी अधिकारी श्री राजीव कुमार के द्वारा श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर नगर के मुख्य कावंड मार्गो पर विशेष महा सफाई अभियान चलाये जाने व नियमित जलापूर्ति करने हेतु पालिका के सफाई नायको व जलकल सुपरवाईजर की एक बैठक पालिका कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें पालिका अध्यक्ष श्री अखिल कुमार कौशिक जी द्वारा श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर नगर के मुख्य कावंड मार्गो पर विशेष महा सफाई अभियान चलाये जाने हेतु सफाई नायकों को निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में पालिका के सफाई नायक राकेश कुमार द्वारा नगर के पक्के तालाब से लेकर चैहान चैक तक व सफाई नायक मजहर अब्बास द्वारा चैहान चैक से लेकर पुलिस चैकी तक व सफाई नायक सुजीत कुमार द्वारा पुलिस चैकी से ए0एस0डिग्री कालिज तक व सफाई नायक चरणदास द्वारा ए0एस0डिग्री कालिज से बडा महादेव मन्दिर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें उनके द्वारा मुख्य कावडं मार्ग की सड़क की दोनों साईड पटरियों पर नाली, झाडू व कूडा आदि का कार्य कराया गया। मुख्य कावंड मार्ग पर आने वाले शिवभक्त कावंडियों को असुविधा न हो इसके लिये सडक की साईड पटरियों की विशेष सफाई करायी गयी।
उक्त के अतिरिक्त पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा जलकल सुपरवाईजर से श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर पूरे दिन नगर में नियमित रूप से जलापूर्ति करने हेतु आदेशित किया गया।