गुरुवार को द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल और युवक मंगल दल निवाडा द्वारा गांव के एम ए पब्लिक स्कूल की छात्रा मिस्बाह का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य उमेर खान ने बताया कि अप्रैल माह में जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम सितंबर माह में घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्रा मिस्बाह ने भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। युवक मंगल दल के अध्यक्ष इनाम उल हसन ने छात्रा को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ईनाम ने कहा कि गांव के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा ही एकमात्र कारगर रास्ता है। जिसके लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गांव के छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली जवाहर नवोदय ज्ञान परीक्षा में विद्यालय के अन्य बच्चों की भी तैयारी कराई जाएगी।
इस कार्यक्रम में नसीम अहमद, अर्चना, शिवानी, कोमल आदि ने भी मिस्बाह को शभकामनाएं दी।