मिशन शक्ति: एक दिन के लिए शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्या पद के दायित्वों का किया निर्वाहन
श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना में अध्यापिका राधा पाल को प्रधानाचार्या और मीना त्यागी को उप प्रधानाचार्या बनाया गया
बागपत। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत जिलेभर में संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में बुधवार को श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षिकाओं को विद्यालय प्रबंधन का दायित्व दिया गया जिसमें अध्यापिका राधा पाल को प्रधानाचार्या और मीना त्यागी को उप प्रधानाचार्या बनाया गया। दोनों शिक्षिकाओं के कुशल नेतृत्व की सभी ने प्रशंसा की।
डॉ सत्यवीर सिंह द्वारा शिक्षिकाओं को चार्ज देने के उपरांत प्रधानाचार्या बनी राधा पाल ने प्रार्थना सभा में मिशन शक्ति आधारित विचार संगोष्ठी आयोजित कर महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर विचार साझा किए। वहीं प्रधानाचार्या राधा पाल और उप प्रधानाचार्या मीना त्यागी ने विद्यालय का भ्रमण भी किया और विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता, अनुशासन और शिक्षा के माहौल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। दोनों ने निर्णय लिया कि विद्यालय के प्रत्येक दिन को शिक्षा उत्सव के रूप में मनाया जाए और विद्यालय को शिक्षा के केंद्र के साथ साथ सर्वांगीण विकास और विद्यार्थियों की खुशहाली का केंद्र भी बनाया जाए।