राज्य
Trending

मिलेट्स वर्ष अंतर्गत किया गया कार्यशाला का आयोजन

नैनीताल। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अंतर्गत 05 सितम्बर को विकास खण्ड बेतालघाट सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल ने वताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 में मिलेट्स के उत्पादन को वढाने के लिए कृषि विभाग ने मडूआ, सांवा एवं रामदाना की उन्नतिशील प्रजातियों  वी एल मडूआ 352, वी एल मडूआ 315 / 380 , झंगोरा पी आर जे वन/वी एल सांवा 207 / 172 एवं  रामदाना वी एल चुया 44/110 के वीजो को 80ः अनुदान पर वितरण किया । उपरोक्त प्रजातियो के मिनीकिट्स का वितरण भी कृषको किया गया हैं। वर्ष 2022 में मडूआ क्रय कर राज्य सरकार द्वारा रूपए 35.78 प्रतिकिलोग्राम की दर से किया था जवकि इस वर्ष के लिए सरकार ने मडूआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपए 38.46/किलोग्राम निर्धारित किया हैं।

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि बेतालघाट विकास खण्ड में आठ क्रय केन्द्र एम पैक्स हल्दयानी/चापड (चापड/सेठी धारकोट/रोलियागॉव) वर्धाे ( वर्धाे/सिमलखा/ऊँचाकोट/हल्सौं) स्थापित किये गए हैं। प्रथम बार स्वयं सहायता समूह को भी क्रय प्रक्रिया में शामिल किया गया हैं। समूह को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त एक सौं पचास रूपए प्रति कुन्तल की दर से प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। आवश्यक होने पर सहकारिता विभाग ढुलान के लिए भी सहायता देगा।

कार्यशाला में मझेडा अनुसंधान केंद्र की डा0 अंजली अग्रवाल ने मिलेट्स की उपयोगिता एवं उत्पादन तकनीक की जानकारी कृषको को दी। कार्यशाला में कृषि विभाग से मुख्य कृषि अधिकारी डा विकेश कुमार सिंह यादव, विकास खण्ड प्रभारी वेतालघाट जितेन्द्र कुमार, न्याय पंचायत प्रभारी युगल शर्मा, कुमारी लता पाण्डेय, प्रेरणा वुंगला, सहकारिता विकास से ए डी सी कुन्दन सिंह, सचिव चापड, वर्धाे एवं हल्दयानी समिति, रीप परियोजना से सहायक प्रबन्धक मनमोहन चन्द्र तिवारी, मझेडा अनुसंधान केंद्र डा अंजली अग्रवाल ने भाग लिया। कार्यशाला में पूरन सिंह रतौडा, अर्जुन वोरा ऊचाकोट, कीर्ति वल्लभ सेठीधारकोट सहित क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?