मेरठ
Trending
मा0 कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के ई-उद्घाटन कार्यक्रम का चौदह न्यायालय भवन सभागार कक्ष में देखा गया सजीव प्रसारण
मा0 जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारी व बार के पदाधिकारी के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु किया गया प्रभात रैली का उद्घाटन
मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित पत्र के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक, उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव माननीय वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से दिनांक 08 अक्टूबर 2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त अभियान का ई-उद्घाटन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज प्रातः 08ः30 बजे से इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थित वीडियों कान्फेसिंग कक्ष से किया गया। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उपरोक्त विषयक के अनुपालन में श्री रजत सिंह जैन, जिला न्यायाधीश मेरठ द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण व बार के पदाधिकारियों के साथ महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति मार्ल्यापण किया गया तथा श्री ब्रजेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नरेन्द्र पाल सिहं चौधरी, श्री कुँवर पाल शर्मा, अध्यक्ष मेरठ बार एसोसिएशन, श्री शिव दत्त जोशी अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन तथा श्री विनोद कुमार चौधरी महामंत्री मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया एंव उनके द्वारा बनाये गये रास्ते पर चलने का आवाह्न किया गया।
श्रीमान रजत सिंह जैन, जिला न्यायाधीश मेरठ द्वारा न्यायिक अधिकारीगण व बार के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रभात रैली का उद्घाटन किया गया तथा माननीय उच्च न्यायालय एंव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु जिला स्तर, तहसील स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर भी प्रभात रैली एंव स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।